इंडिया न्यूज़: (Salman Khan gets death threat again): बॉलिवुड एक्टर सलमान ख़ान को मारने की धमकी का सिलसिला अब भी खात्म नहीं हुआ। वहीं इस बार बार कॉलर ने मारने की धमकी के साथ तारीख भी बता दि। बता दें इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर के बोला कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मारेगा। जहां उसने अपना नाम रॉकी भाई बताया है और बोला की वो जोधपुर का गौरक्षक है। ये कॉल सोमवार की रात 9 बजे आया था। हालांकि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।