Uppcs 2022 RESULT : यूपीपीसीएस (Uppcs) 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2022 की परीक्षा मैं 54 वी रैंक पाकर डिप्टी एसपी बने जालौन के रोहन चौरसिया ने जनपद जालौन का नाम रोशन किया है।
यूपीपीसीएस 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2022 की परीक्षा मैं 54 वी रैंक पाकर डिप्टी एसपी बने जालौन के रोहन चौरसिया ने जनपद जालौन का नाम रोशन किया है।
डिप्टी एसपी बन जालौन पहुंचे रोहन चौरसिया का आज स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत और सम्मान समारोह में डिप्टी एसपी बने रोहित चौरसिया ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में कहना कि वह अपने परिवार के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो अधिकारी रैंक पर चयनित हुए हैं।
2021 में पिताजी के देहांत के उपरांत उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी और यूट्यूब के दम पर यूपीपीसीएस से 2022 की परीक्षा पास कर 54 वीं रैंक हासिल की है।
डिप्टी एसपी का पद पर चयन होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने उसका श्रेय अपने दादाजी को दिया है। आपको बता दें, रोहन चौरसिया जालौन के उरई शहर के रहने वाले हैं। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा उरई के ऐल्ड्रिच पब्लिक स्कूल से हुई है।
also read- आयोग ने जारी किया भर्तियों का कैलेंडर, जानिए किन पदों के लिए दोबारा कराने जा रहा परीक्षा