National Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 70000 से हधिक युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों की सौगात दी। पीएम ने विभिन्न परीक्षाओं में चयनित पचहत्तर हजार से अधिक युवाओं के हाथ में नियुक्ति पत्र बांटा। पीएम ने इस दौरान कहा कि देश ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास किया है। उन्होंने कहा कि देश में पिछलें कुछ वर्षों में देश में अवसरों के द्वार खुले हैं। पीएम ने कहा कि आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिली है। आप सभी युवाओं को। आपके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
पीएम ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। बावजूद इसके दुनिया भारत को एक Bright Spot के रूप में देख रही है।
Today, India's youth has been very much enthusiastic about the Startups.
According to a recent report, the Startups have created over 40 lakh direct and indirect jobs in the country.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/SrC3UKf7h9
— BJP (@BJP4India) April 13, 2023
उन्होंने कहा कि आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर खुल गए हैं जो 10 साल पहले युवाओं के सामने उपलब्ध ही नहीं थे। स्टार्टअप का उदहारण हमारे सामने है। स्टार्टअप को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।
Last 8-9 years have been the years of transformation.
Today, new stadiums and new academies are being established.
Moreover, doubling of the Sports budget in the country is opening new doors of opportunities for the youth.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/BOdp3KOjfH
— BJP (@BJP4India) April 13, 2023
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर खुल गए हैं जो 10 साल पहले युवाओं के सामने उपलब्ध ही नहीं थे। स्टार्टअप का उदहारण हमारे सामने है। स्टार्टअप को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप ने 40 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जॉब क्रिएट की हैं। इसी प्रकार से ड्रोन सेक्टर भी है। वहीं, बीते 8-9 सालों में देश के स्पोर्ट्स सेक्टर का भी कायाकल्प हो गया है।