Umesh Pal Murder Case: आज प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अतीक अहमद को लाया गया था। यहां पर अतीक के साथ अशरफ भी मौजूद था। इसी बीच खबर आई कि अतीक के बेटे और शूटर गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। बेटे असद अहमद के एनकाउंटर की खबर सुनने के बाद अतीक कोर्ट रूम में रोने लगा। वहीं पुलिस ने कोर्ट से अतीक के पुलिस कस्टडी की अनुमति मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकर कर लिया। इस बीच उमेश पाल की पत्नी की प्रक्रिया सामने आई है। उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है।
एसटीएफ की कार्रवाई पर सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यूपी और झांसी पुलिस की तारीफ की है। सीएम प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर आज एक बैठक भी बुलाई है। साथ ही प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!”
झांसी में उमेश पाल के हत्या में मुख्य वांछित असद अहमद और शूटर गुलाब को पुलिस ने मार गिराया। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कहा कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पुलिस ने 5-5 लाख का इनाम घोषित था। दोनों को एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
Also Read: Asad Ahamed Encounter: असद के एनकाउंटर पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई सामने, STF के लिए कही ये बात