होम / Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया ब्रदर्स का शव कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया, अतीक के बेटे और अशरफ की बेटियां जनाजे में रहीं मौजूद

Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया ब्रदर्स का शव कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया, अतीक के बेटे और अशरफ की बेटियां जनाजे में रहीं मौजूद

• LAST UPDATED : April 16, 2023

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद(Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ(Asharaf) के शव को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गयाBuried in Kasari-Masari cemetery)। सुपुर्द-ए-खाक के समय अतीक के दोनों बेटे अहजाम और अवान मौजूद रहे। इसके साथ ही अशरफ की दोनों बेटियां जनाजे में मौजूद रहीं। एक समय खबर ये भी आभ की अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी जनाजे में आ सकती हैं। लेेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पूरे विधि-विधान के साथ दोनों भाइयों के शवों को किया गया दफन

बते दें कि अतीक-अशरफ रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी गई। माफिया ब्रदर्स के शव का पोय्टमार्टम हुआ और उसके बाद भारी सुरक्षा व्यवय्था के बीच कसारी मसारी कब्रिस्तान(Kasari Masari Cemetery) में लाया गया जहां पर दोनों के शवों को पूरे विधि-विधान के साथ दफनाया गया।

अतीक अहमद और अशरफ को जिस कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा वहां परिवार के लोग भी हैं मौजूद

अतीक अहमद और अशरफ जिस कब्रिस्तान में दफनाया गया। वहां अतीक के छोटे बेटों के साथ उसकी बहनें भी पहुंच गई थीं। अतीक के ससुर और बहनोई कब्रिस्तान पहुंचें और उन्हें अतीक-अशरफ के शव को सौंपा गया।। अतीक और अशरफ को प्रयागराज(Prayagraj) के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन किया गया। एक समय खबर ये भी आभ की अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी जनाजे में आ सकती हैं। लेेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अस्पताल ले जाने के दौरान चली गोली

अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय दोनों को गोली मारी गई।  दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई। अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हमलावरों ने हमला किया। सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे। इसी दौरान हमलावरों ने अचानक गोली तानकर हमला कर दिया। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। फिलहाल कोर्ट ने तीनों हमलावरों को 14 दिन की हिरासत में भेजा है।

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पुलिस जांच में निकली चौंकाने वाली ये बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox