Uttarakhand Cabinet: (Cabinet meeting chaired by CM Dhami, discussion on 21 proposals) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंत्रिमंडल के साथ बैठक पूरी हो गई है। कैबिनेट बैठक में कुल 21 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही विद्युत विभाग में डिमांड के आधार पर 4 नए पदों पर नियुक्ति भी होंगी।
इन 21 प्रस्तावों पर हुई चर्चा-
- गदरपुर चीनी मिल की खाली पड़ी जमीन को सिडकुल को दिया जाएगा
- लोक सेवा आयोग में काम के बोझ को देखते हुए संविदा के आधार पर 30 पदों को भरा जाएगा
- उत्तराखंड मे इन्वेस्टमेंट बोर्ड बनाने पर सहमति किसी भी प्रोजेक्ट को लगाने के लिए बोर्ड को भेजे जा सकेंगे प्रस्ताव
- बैंको से लोन लेने वालो लोगो को राहत, स्टांप जमा करने के लिए बैंको में ही उपलब्ध होंगे ई स्टाम्प
- प्रदेश में 17 हजार 648 पॉलीहाउस बनाए जाएंगे जो 304 करोड़ की लागत से बनेंगे जिनमे सब्जी फल और फूल को खेती की जा सकेगी
- किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी
- जी एस टी चोरी पर बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम को 1 और साल बढ़ाया गया है
- जिला योजना समिति की बैठकों को होने के लिए 1 तिहाई संख्या तय की गई जरुरी, अर्जेंट बैठक में एक चौथाई संख्या जरूरी
- 603 प्राथमिक विद्यालय और 76 उच्च माध्यमिक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय की सूची में
Also Read: Uttarkashi News: उत्तराखंड की एक गुमनाम जगह, जहाँ मिलेगी सिर्फ सुंदरता ही सुंदरता