India News (इंडिया न्यूज), प्रयागराज; उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result) के बोर्ड परिणाम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बोर्ड के परिणाम घोषित करने की सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है। वहीं जल्द है बोर्ड परिणामों की घोषणा कर सकता है। वहीं फरवरी में समपन्न हुई परीक्षा के परिणामों का इंताजार परीक्षार्थी कर रहे हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 52 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच में हुई थी। शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुईं। कक्षा 10 की 3 मार्च को और कक्षा 12 की 4 मार्च को समाप्त हुईं। उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। जिन्होंने परीक्षा दी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद, इसे कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। यहां वही तरीके बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में छात्रों के कॉपियों का मुल्यांकन किया जा चुका है। इसके लिए 18 मार्च से 1 अप्रैल का वक्त तय किया था। लेकिन इसको रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। 31 मार्च को मुल्यांकन का काम पूरा किया जा चुका है। कुल 3।14 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन रिकॉर्ड समय में किया गया। सारी कॉपियों का मुल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में की गई है। वहीं माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक छात्र अपने परिणाम देख पाएंगे।
बोर्ड का कहना है कि छात्रों को उनका परिणाम घर बैठे ही दिख जाएगा। इसके लिए छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर छात्र अपने परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपना अनुक्रमांक डालना होगा। इसी के साथ मांगी गई जानकारी को भरकर छात्र रिजल्ट जान पाएंगे।
Also Read: UP Nikay Chunav: दूसरे चरण में भी परिवारवाद से दूरी बनाएगी बीजेपी, टिकटों को लेकर मंथन जारी