इंडिया न्यूज, उन्नाव:
Ganga Expressway मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे से जिले के 76 गांवों के विकास की राह भी खुल जाएगी। यहां की छह तहसीलों के 76 गांवों से गंगा एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इसके लिए जिले में 1314.970 हेक्टेयर के सापेक्ष 98 प्रतिशत यानी 1288.40 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा। अब जिलेवासियों को एक्सप्रेस-वे निर्माण की शुरूआत होने का इंतजार है।
गंगा एक्सप्रेस-वे जिले के रास्ते होते हुए रायबरेली, प्रतापगढ़ होकर प्रयागराज जाएगा। इसका निर्माण मेरठ से शुरू होगा जो विभिन्न जिलों से होते हुए हरदोई आएगा। फिर हरदोई से बांगरमऊ, सफीपुर, हसनगंज, सदर, पुरवा और बीघापुर तहसीलों के गांव से होते हुए सीधे रायबरेली जिले को जाएगा।
बांगरमऊ : हरिपुर, महोलिया, ब्योली इस्लामाबाद, कैथौली, घटौली, बेहटा मुजावर, रानीपुर ग्रंट व अरगूपुर।
सफीपुर: अंबहरा, लहबरपुर, मुंडा, रहीमाबाद, ऊदशाह, हबीबी नगर, बृजपाल पुर, देवगांव, तमोलिया बुजुर्ग, नवाबाद ग्रंट, गोरियां कला, फतेहाबाद ग्रंट, शेरपुर कलां, सैदाबाद पेसारी, टिकाना, मवई लाल व लक्ष्मण गंज।
हसनगंज: माखी, पवई, मवई ब्रह्मनान, कोटा, रुपऊ, सलेमपुर रसूला, पुरवा, बिरसिंहपुर, अलंगड़, जंगल जहानाबाद।
पुरवा : ऊंचगांव सानी, सरसों, टिकरिया।
बीघापुर : मियागंज, अरवट, गढ़ाकोला, भाटमऊ, तेवरिया, ममरेजपुर, पनहन, कटहर, रामखेड़ा, पूरंदरपुर, गौरा, बिहार, सहिला, अकरमपुर सलेथू, मवइया, मलौना, देवारा व हिंदूपुर