होम / Uttarakhand News: विभाग की लापरवाही से किसान परेशान, सिंचाई की गुलो पर करोड़ों खर्च, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

Uttarakhand News: विभाग की लापरवाही से किसान परेशान, सिंचाई की गुलो पर करोड़ों खर्च, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

• LAST UPDATED : April 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), विकासनगर: तहसील विकासनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंजा ग्रांट मे सिंचाई विभाग का ट्यूबवेल संख्या डीडी 71 के आसपास की किसानों के खेतों तक जाने वाली गुल जगह-जगह से टूट चुकी है। क्षतिग्रस्त नहर के चलते किसानों को उतना पानी नहीं मिल पा रहा। जितना उनके द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

गर्मी के साथ ही किसानों को पानी की जरूरत भी बढ़ी

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पानी की जरूरत भी बढ़ती जा रही है।  लेकिन, विभाग की लापरवाही से पानी सड़कों पर बह रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। विभाग की लापरवाही के चलते सिंचाई का पानी गूल क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़कों पर बह रहा है।

बहतें पानी के कारण राहगीरों को झेलनी पड़ रही है समस्याएं

जहां सड़कों पर चलने में राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर किसानों को कई तरह की योजनाओं का लाभ दे रही है लेकिन सरकार की इस मंशा पर पलीता लगाने में संबंधित विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा।

ये भी पढ़ें:- Kotdwar News: अतिक्रमण पर वन विभाग का एक्शन, अतिक्रमण भूमि पर भवन निर्माण के कार्य को किया ध्वस्त!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox