India News (इंडिया न्यूज), लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में मोर्चा संभाल लिया है। पूरे प्रदेश में सीएम सहित तमाम विधायक मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज उन्नाव के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वो जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।
कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बीती देर शाम उन्नाव एसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को साथ बैठक कर ब्रीफिंग के साथ दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री उन्नाव में 45 मिनट तक रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि उन्नाव में पहले चरण में 4 मई को निकाय चुनाव होना है, ऐसे में समय कम होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जीत हासिल कराने के लिए जोरों से लगी हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रामलीला मैदान में 2:45 पर पहुंचेंगे। जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, करीब 45 मिनट तक मंच पर मौजूद रहेंगे। 3:30 वह लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी कल तीन जिलों की यात्रा पर थे। सहारनपुर से सीएम ने निकाय चुनाव में प्रचार की शुरुआत की। यहां पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब दंगा नहीं होता है। वहीं शामली और अमरोहा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकास की रफ्तार है। वहीं उन्होंने कहा कि देश में अनगिनत विकास के काम हो रहे हैं।
Also Read: गौतमबुद्ध नगर: निकाय चुनाव में अध्यक्ष पर 61 व सदस्य पदों पर 269 ने किया नामांकन