होम / UP Board Result: CM योगी के गढ़ गोरखपुर में बेटियों ने मारी बाजी,परीक्षा में 91.19% स्टूडेंट्स हुए पास

UP Board Result: CM योगी के गढ़ गोरखपुर में बेटियों ने मारी बाजी,परीक्षा में 91.19% स्टूडेंट्स हुए पास

• LAST UPDATED : April 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज),UP Board Result: यूपी बोर्ड के रिजल्ट का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला हो गया। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में इस बार गोरखपुर में 91.19% स्टूडेंट पास हुए तो इंटरमीडिएट में 76.31% स्टूडेंट्स पास हुए। 10वीं में अदिती बनी गोरखपुर टॉपर तो 12वीं में वंशिका सिंघानिया बनी गोरखपुर टॉपर।

93.40% लड़कियों ने जबकि 88.57% लड़कों ने हाईस्कूल की पास की परीक्षा 

हर साल की तरह इस बार भी गोरखपुर में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। गोरखपुर में जहां 93.40% लड़कियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की। वहीं 88.57% लड़के ही परीक्षा पास कर सके। हालांकि इस बार गोरखपुर से कोई भी स्टूडेंट हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी में टॉपर नहीं बन सका। जबकि गोरखपुर से 10वीं में अदिति यादव गोरखपुर की टॉपर की बनी हैं। अदिति यादव को 96% अंक मिले हैं। वहीं इंटरमीडिएट में भी लड़कियों का ही दबदबा कायम रहा। गोरखपुर में जहां 89.16% लड़कियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की जबकि 80.66% लड़के ही इंटर की परीक्षा पास कर सके।

हाईस्कूल की परीक्षा में 91.19% स्टूडेंट्स हुए पास

इंटरमीडिएट में गोरखपुर से वंशिका सिंघानिया गोरखपुर की टॉपर की बनी हैं। वंशिका​ को 95.40% अंक मिले हैं। गोरखपुर में इस बार 220 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 79380 और इंटर के 70901 समेत कुल एक लाख 50 हजार 281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें हाईस्कूल के रेग्युलर छात्र 40451 और छात्राएं 38834 और प्राइवेट छात्र 52 और छात्राओं की संख्या 43 रही। जिनमें 67999 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए। इस बार गोरखपुर में हाईस्कूल की परीक्षा 91.19% स्टूडेंट्स पास हुए। गोरखपुर में इस बार से छात्राओं ने बाजी मारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दो छात्राओं ने स्टॉप कर गोरखपुर का मान बढ़ाया है छात्राओं के पास होने के बाद जहां छात्राओं के आंखों में आंसू आए तो वही उनके अभिभावकों के भी आंखों से आंसू छलके और उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Crime News: भोजपुरी गाने पर अवैध हथियार लहरा बनाया रील्स, अब पुलिस कर रही युवक की तलाश.जानें मामला?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox