होम / Chardham yatra: रिकॉर्ड! चारधाम के लिए हुए 17 लाख से अधिक पंजीकरण, 18 फरवरी से अभी तक का जानें डाटा

Chardham yatra: रिकॉर्ड! चारधाम के लिए हुए 17 लाख से अधिक पंजीकरण, 18 फरवरी से अभी तक का जानें डाटा

• LAST UPDATED : April 26, 2023

इंडिया न्यूज़: (Record! More than 17 lakh registrations for Chardham): चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख 92 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अपने रहने के लिए  जीएमवीएन गेस्ट हाउसों में अपनी बुकिंग करवाई। जहां 10 करोड़ 56 लाख से ज्यादा की बुकिंग हो भी चुकी है। वहीं मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथधाम के कपाट खुलने पर सबको शुभकामनाएं दी हैं।

केदारनाथ में पहली पूजा PM मोदी के नाम से हुई

बता दें कि मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केदारनाथ में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई थी। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फुलों की बारिश भी की गई थी। जिसके बाद आगे उन्होंने ये भी बताया है कि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल यानी कल  खुलेंगे। पंजीकरण 18 फरवरी से शुरू हुए थे, इसी के तहत अभी तक 17 लाख 92 हजार 904 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। बता दें केदारनाथ के लिए 6,35,230, बदरीनाथ के लिए 5,35,551, गंगोत्री के लिए 3,26,111, यमुनोत्री के लिए 2,82,757 और हेमकुंड साहिब के लिए 13,255 ने पंजीकरण करवाया गया है। महाराज ने बताया कि जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों में अभी तक 10 करोड़ 56 लाख 12 हजार 58 रुपये से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि चारधाम यात्रा की विस्तृत सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यात्री अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

ये भी पढ़ें- Dehradun: ई- रिक्शा के बाद सोशल मीडिया पर छाई ओला कैब महिला टैक्सी चालक, जानें इमराना की कहानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox