India News(इंडिया न्यूज़)उत्तरकाशी : “Uttarkash News” सीएंम धामी ने कहा प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के ज़रिए आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान मिली है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में FM की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा सीमांत जनपद उत्तरकाशी समेत देश के 18 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। pic.twitter.com/IVSGtr2PR8
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 28, 2023
PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण
CM धामी ने जताया आभार, बोले- आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान
जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ा
उत्तरकाशी में भी प्रधानमंत्री द्वारा आकाशवाणी एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। जिसमे की आकाशवाणी केंद्र मनेरा मे सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी के मनेरा में आकाशवाणी एफ.एम शुरू होने पर जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि आज जनपद में एफएम का शुभारंभ हुआ है। इसके साथ ही जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उत्तरकाशी समेत देश के 18 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के ज़रिए आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान मिली है।
उत्तरकाशी में FM की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा। सीएम धामी ने कहा आज जिन 91 FM ट्रासंमीटरों की शुरुआत हुई है इससे करोड़ों देशवासियों को मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी।