India News(इंडिया न्यूज़)PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबसे पीएम बने हैं। उन्होंने तब से ही एक मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते आए हैं। इसी कड़ी में आज उनके इस मासिक प्रसारित होने वाले प्रोग्राम का 100वां एपिसोड होगा। इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए BJP पार्टी और सरकार पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की करने जा रही है। इसी के मद्देनज़र नोएडा के इनडोर स्टेडियम में 5000 लोग पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
अगर इस कार्यक्रम के लिए पार्टी की तौयारी के बारे में बात करें तो पार्टी की ओर से प्रदेश के बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा में लगभग 100 से ज्यादा जगहों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने की तैयारी है। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहकर कार्यक्रम की व्यवस्था की खुद देखभाल करेंगे क्योंकि पार्टी आलाकमान से ऐसा करने को कहा गया है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मुरादाबाद के बिलारी में और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहकर कार्यक्रम पर नज़र रखेंगे।
बीजेपी ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपीसोड को सुनने के लिए खास तैयारी कर ली है। अगर अब इंतजार है तो बस कार्यक्रम शुरू होने का। बता दें कि यह दिल्ली में 6530 स्थानों पर सुना जाएगा। इसके साथ ही कई नागरिक संगठन, आरडब्ल्यूए व व्यापारी संगठनों ने भी अपने-अपने माध्यम से विभिन्न स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए सार्वजनिक व्यवस्था का आयाजन किया है।
दरअसल, PM के ‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है।