होम / Teenager Tied up and Beaten on Suspicion of Theft : चोरी के शक में किशोर को बांधकर पीटा, पुलिस ने किया शांति भंग में चालान

Teenager Tied up and Beaten on Suspicion of Theft : चोरी के शक में किशोर को बांधकर पीटा, पुलिस ने किया शांति भंग में चालान

• LAST UPDATED : December 20, 2021

इंडिया न्यूज, अमरोहा।

Teenager Tied up and Beaten on Suspicion of Theft : रहरा गांव में परचून की दुकान पर चोरी के शक में दुकानदार ने किशोर को रस्सी से बांधकर बेहरमी से पीटा। बाद में गांव के ही लोगों ने उसे बंधन मुक्त कराया। कुछ देर बाद पिटाई का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो गया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है। ये मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव काई मुस्तकम का है।

किशोर की दिमागी हालत ठीक नहीं (Teenager Tied up and Beaten on Suspicion of Theft)

गांव निवासी एक ग्रामीण के 14 वर्षीय बेटे की दिमागी हालत कमजोर है। गांव में मनोज किराना की दुकान चलाता है। बताते हैं कि किशोर दुकान पर गया था। इस दौरान दुकान में चोरी के शक में दुकानदार मनोज ने उसको पकड़ लिया। रस्सी से हाथ बांधे और फिर उसको पिलर से भी बांध दिया। इसके बाद उसकी बेल्ट से पिटाई की। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ महिलाओं और लोगों ने किशोर को बंधनमुक्त कराया।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस (Teenager Tied up and Beaten on Suspicion of Theft)

इसी बीच वहां खड़े एक युवक ने पिटाई का वीडियो मोबाइल से बना लिया और कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदार और किशोर को पकड़कर थाने ले गई। बाद में दुकानदार का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। वहीं किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। किशोर की मां ने दुकानदार समेत कई लोगों पर बेटे को पीटने का आरोप लगाया है।

(Teenager Tied up and Beaten on Suspicion of Theft)

Also Read : Hearing on Ashish Mishra’s Bail Today : आशीष मिश्र की जमानत पर सुनवाई आज, लखीमपुर कांड का आरोपी है मंत्री का बेटा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox