India News(इंडिया न्यूज़) रामनगर “Ramnagar Road Accident”: रामनगर में रोडवेज बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमे रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए।
हल्द्वानी से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस की टक्कर रामनगर हल्द्वानी नए बाईपास पुल के पास सामने से आ रही पिकअप वाहन से हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं, दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद रोडवेज की बस पैराफिट तोड़कर काफी नीचे गिर गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके से गुजर रहे लोग पुल से नीचे पहुंचे और यात्रियों को बचाया ।
जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला।इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस वाहनों के माध्यम से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए रोडवेज बस के परिचालक ने बताया कि बस में चालक और परिचालक सहित तकरीबन 18 लोग सवार थे।
वहीं, रामनगर कोतवाल ने बताया कि इस घटना में रोडवेज बस के चालक गुरु बदन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।
Also Read: Rishabh Pant: एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ा हुआ चैंपियन, बिना बैसाखी के चलते दिखे पंत