India News (इंडिया न्यूज), Hamirpur News: निकाय चुनाव के आखिरी चरण के लिए रण जारी है। यही कारण है तमाम विधायक, मंत्री विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी हमीरपुर के दौरे पर थे। उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। मंत्री नंदी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई खास मुद्दा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है। गुंडे माफिया बाप-बाप चिल्ला रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगिण विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। जानकारी हो कि हमीरपुर ज़िले के कस्बा व नगरपालिका राठ सीट पर भाजपा ने निवर्तमान चेयरमैन को एक बार फिर मैदान में उतारा है। जिनके पक्ष में आज रामलीला ग्राउंड मे जनसभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के निशाने पर आज विपक्ष तो था ही गुंडे माफिया भी निशाने पर थे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्ष ने राठ क्षेत्र में भी गुंडे माफियाओं को मैदान में उतारा है, इसलिए जनता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेगी। वही जिला के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंत ने भी विपक्ष पर हमला बोल पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही।
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए रण जारी है। दूसरे चरण के वोट 11 मई को डाले जाएंगे। वहीं सारे चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी। पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग कराई गई थी। वहीं बाकी बचे 9 मंडलो के 38 जिलों में 11 मई को वोटिंग होनी है। सारे मतों की गिनती 13 मई को होगी।
Also Read: