Uttarakhand Climate Change: बदला मौसम का मिजाज, यमुनोत्री में गिर रहे है ओले तो चारधाम में हो रही है बर्फबारी

0
103

India News(इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Climate Change: प्रदेश में आज राजधानी देहरादून के समेत उत्तराखंड की दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर के बाद आचानक मौसम बदला व चारोधाम में बर्फबारी शुरु हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि हो रही है। जिसके साथ ही सभी धामों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की अशंका

वहीं मौसम विज्ञान की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की अशंका है। साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Sanjay Mishra: ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा, गंगा के दर्शन कर लोगों से की ये खास अपील

SHARE