होम / Bada Mangal 2023: प्रदेश भर में कल मनाया जाएगा बड़ा मंगल, हनुमान जी की उपासना के लिए खास तैयारी

Bada Mangal 2023: प्रदेश भर में कल मनाया जाएगा बड़ा मंगल, हनुमान जी की उपासना के लिए खास तैयारी

• LAST UPDATED : May 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Bada Mangal 2023: कल यानी 9 मई को देश भर में बड़ा मंगल मनाया जाएगा। ऐसे में कल हनुमान जी की उपासना के लिए खास दिन है। बड़ा मंगल प्रत्येक वर्ष के ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार के दिन मनाया जाता है। इस विशेष दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम परिवार संग उनके अनन्य और परम भक्ति हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। कहा जाता है कि त्रेता युग में भगवान राम से हनुमान जी का मिलन ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार के दिन हुआ था। इस विशेष दिन को लेकर तमाम मंदिरों में खास तैयारियां की गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में इस त्यौहार के उपलक्ष्य में खास प्रबंध है। प्रशासन ने इसके लिए खास तैयरी है। मंदिरों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। तो वहीं चौराहों पर भीड़ ना हो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं।

राजधानी में होंगे भंडारे

बड़े मंगल के खास दिन राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में इसके लिए यूपी पुलिस ने खास इंतजाम किया है। पुलिस ने कहा कि जिन जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है उन सभी जगहों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। राजधानी में विभिन्न आयोजनों के कारण सड़कों पर जाम न लगे और लोगों को फजीहत न हो इसको लेकर रुट डायवर्जन किया जा सकता है।

बड़े मंगल का खास महत्व

धार्मिक मान्यता है कि बड़े मंगलवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम संग हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही जीवन में व्याप्त दुख और संकट दूर हो जाते हैं। एक अन्य कथा है कि महाभारतकाल में हनुमान जी ने ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को वृद्ध वानर का रूप धारण कर गदाधारी भीम के अभिमान को तोड़ा था। अतः इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है।

Also Read:

Ayodhya News: दीपोत्सव तक अयोध्या से उड़ाने होंगी शुरू, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे बनाने का काम लगभग पूरा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox