होम / Uttarakhand News: चीन की सीमा के पास बसे गांव में तेज होगा आधार कार्ड बनाने का अभियान, ये है वजह

Uttarakhand News: चीन की सीमा के पास बसे गांव में तेज होगा आधार कार्ड बनाने का अभियान, ये है वजह

• LAST UPDATED : May 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: प्रदेश में चीन की सीमा से सटे गांवों में आधार कार्ड बनाने का अभियान तेज से जारी होगा। साथ ही नए आधार कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जाएंगा। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को एडवाइजरी भी जारी की है। अपर सचीव व सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक निकिता खंडेलवाल के मुताबिक, मंत्रलाय के निर्देश पर सीमांत जिलों में आधार कार्ड बनाने वाले सभी केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है। जिससे लोगों को ज्यादा भटकना ना पड़े।

ये जीले है चीन सीमा के पास

बताते चलें कि उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ चीन सीमा के पास हैं। इसी तरह ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, व चंपावत की सीमा भी नेपाल से लगी हुई है। नेपाल व चीन की सीमा से सटे गांवों को सामरिक दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील माना जाता हैं। यहां केंद्र और राज्य की खुफया एजेंसियां हमेशा ही सर्तक रहती हैं।

बाहरी लोगो की पहचान अभियान का उद्देश्य

केंद्रीय गृह मंत्रालय से हाल ही में मिली गाइडलाइन इसकी तस्दीक कर रही है। सूत्रों की मानें तो मंत्रालय सीमांत क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ उन बाहर के लोगों की पहचान की जाएगी जो बाहर से आते है और यहां बस जाते है। इसी कारण बस सभी क्षेत्रों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है

Also Read: Uttarakhand News: राज्य आंदोलनकारी की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के निधन पर सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox