होम / UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 फीसदी हुआ मतदान, यहां हुई सबसे अधिक वोटिंग

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 फीसदी हुआ मतदान, यहां हुई सबसे अधिक वोटिंग

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की वोटिंग अब समाप्त हो चुकी है। अब बस परिणाम आना बाकी है। दूसरे चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में कुल 53 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे चरण में 7 मेयर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ। इन 38 जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग कानपुर देहात में दाखने को मिली। यहां करीब 67.37 फीसदी वोटिंग हुई।

कानपुर देहात में हुआ सबसे अधिक मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के दूसरे चरण के नगर निकाय निर्वाचन में 38 जिलों में कुल 53 फीसदी को करीब मत पड़ा। जिसमें अमेठी में 64.9 फीसदी मतदान, अम्बेडकर नगर में 62.86 फीसदी, अयोध्या में 52.6 फीसदी, अलीगढ़ में 50.48 फीसदी, आजमगढ़ में 57.49 फीसदी, इटावा में 53.76 फीसदी, एटा में 56.72 फीसदी, औरैया में 62.56 फीसदी, कन्नौज में 64.6 फीसदी और कानपुर देहात में 67.37 फीसदी मतदान हुआ।

कानपुर नगर में सबसे कम मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जबकि कानपुर नगर में 42.64 फीसदी मतदान हुआ। जबकि कासगंज में 59.94 फीसदी मतदान, गाजियाबाद में 45.52 फीसदी मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 57 फीसदी मतदान, चित्रकूट में 55.53 फीसदी मतदान, पीलीभीत में 62.16 फीसदी मतदान, फर्रुखाबाद में 56.06 फीसदी मतदान, बदायूं में 59.56 फीसदी मतदान, बरेली में 50.49 फीसदी मतदान, बुलन्दशहर में 62.48 फीसदी मतदान, बलिया में 56.18 फीसदी वोटिंग हुई।

हमीरपुर में 66.9 फीसदी हुआ मतदान

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बस्ती में 57.19 फीसदी मतदान, बागपत में 63.12 फीसदी मतदान, बांदा में 57.25 फीसदी मतदान, बाराबंकी में 53.4 फीसदी मतदान, भदोही में 60.19 फीसदी मतदान, मऊ में 50.01 फीसदी मतदान, मेरठ में 50.01 फीसदी मतदान, महोबा में 64.91 फीसदी मतदान, मीरजापुर में 54.08 फीसदी मतदान, शाहजहाँपुर में 55.48 फीसदी मतदान, संतकबीर नगर में 62.42 फीसदी मतदान, सुलतानपुर में 59.06 फीसदी मतदान, सिद्धार्थ नगर में 59.78 फीसदी मतदान, सोनभद्र में 51.39 फीसदी मतदान, हमीरपुर में 66.9 फीसदी मतदान, हाथरस में 57.57 फीसदी मतदान एवं हापुड़ में 55.94 फीसदी मतदान हुआ।

Gabbar Singh: जानें, कौन है यूपी का माफिया गब्बर सिंह, जिसके खिलाफ लोग मुंह खोलने से पहले 100 बार सोचते थे…CM योगी के साथ क्या है किस्सा?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox