India News (इंडिया न्यूज), The Kerala Story: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ इन दिनों विवादों के घेरे में है। ऐसे में फिल्म को कई राज्यों में बैन किया गया है तो वहीं कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। लगभग बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा। राजधानी लखनऊ के लोक भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। फिल्म को देखने के लिए दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।
फिल्म की स्क्रीनिंग लेकभवन में की गई। ऐसे में इसकी तस्वीर जब सामने आई तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश की दशा पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए।”
पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 12, 2023
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बंगाल में फिल्म से बैन हटाने की मांग की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि “मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।”
सीएम योगी ने अपने कैबिनेट के साथ लोकभवन में फिल्म दे केरला स्टोरी देखी। इस फिल्म को देखने के लिए उनके साथ पूरी कैबिनेट मौजूद थी। सीएम योगी से साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। वहीं प्रदेश में पहले ही राज्य सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
Agra Metro: ताजनगरी में ऑटोमैटिक मोड से रफ्तार भरेगी मेट्रो, इन खूबियों से होगी लैस