India News(इंडिया न्यूज़)Barabanki: बाराबंकी जिले में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। बाराबंकी जिले से मुस्लिम समुदाय के 299 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 275 लोगों का हज पर जाना फाइनल हुआ है। जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद सभागार में कैंप और दूसरे अस्पतालों में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिये टीकाकरण की व्यवस्था करवाई है। जहां सभी को टीका लगवाया जा रहा है। दरअसल भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों को हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण और हेल्थ चेकअप कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
बता दें कि हज पर जाने के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए। सभी आराम से यात्रा कर सकें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला स्तर पर सभी हज कमेटियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अस्पताल और कैंपों तक लाने के लिए कहा गया था। जिसके बाद लोग भी कैंपों और अस्पताल पहुंच कर पूरा हेल्थ चेकअप के साथ-साथ टीकाकरण करवा रहे हैं। हज कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यह वैक्सीनेशन हज पर जाने वाले सभी लोगों के लिये जरूरी होता है। इसके अलावा हेल्थ चेकअप करके एक मेडिकल बुकलेट तैयार की जाती है। जिसे सभी हाजियों को अपने साथ रखना होता है। बाराबंकी जिले में भी 275 लोगों का हज पर जाना फाइनल हुआ है। जिसको लेकर नगर पालिका परिषद सभागार में कैंप और दूसरे अस्पतालों में यात्रियों के लिये टीकाकरण की व्यवस्था करवाई गई है।