India News(इंडिया न्यूज़) मसूरी “Mussoorie News”: धारचूला के गरबा धार में पूरी की पूरी पहाड़ी दरक गई इस भूस्खलन के कारण गरबा धार में आदि कैलाश यात्रा दल भी फंस गया। जिसके चलते भारत का चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया। 4 दिनों से यह रास्ता बंद था लेकिन खुलने के 30 मिनट बाद ही ऐसा मंजर देखने को मिला।
#WATCH | A landslide occurred at Garbadhar on Tawaghat-Lipulekh National Highway in Uttarakhand today. No casualties were reported in the incident
The road will be opened by 18th May to facilitate the movement of Adi Kailash Yatra pilgrims: Sub-Divisional Magistrate (SDM) of… pic.twitter.com/Y8X5Sfs83f
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2023
सोमवार को धारचूला से एक भयानक वीडियो सामने आया है। जहां धारचूला -तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर अचानक पहाड़ी दरक गई। देखते ही देखते पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने लगे जिसके बाद वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, हाईवे पर मलबा आने से एक बार फिर तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया।
बता दें, यह मार्ग पिछले चार दिनों से बंद था। जिसके चलते सोमवार को सड़क खुलने र आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक पहाड़ी दरक गई। बेसक से उस समय कोई यात्री वहां से नहीं गुजर रहा था। वहीं, सड़क बंद होने से यात्री वापस धारचूला लौट आए।