India News(इंडिया न्यूज़) देहरादून “Pushkar Singh Dhami”: मुख्यमंत्री धामी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा अतिक्रमण हट नहीं जायेगा।
बता दें, उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन दिनों सख्त तेवर दिख रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अच्छा होगा कि लोग सरकारी भूमि से खुद अतिक्रमण हटा लें, वरना धीरे-धीरे नंबर तो सबका ही आएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार हर कीमत पर अतिक्रमण हटाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि बहुत सारे लोग अतिक्रमण के संबंध में मुझसे मिले है। लोगोें द्वारा मुझे भरोसा दिया गया है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे। सीएम ने कहा कि यह अच्छा है कि वे स्वतः ही अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं। वरना सरकार का अभियान अनवरत जारी रहेगा और धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा।