India News (इंडिया न्यूज़), लखनऊ : आज से प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूलीए और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चली जाएगी।
यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस बाबत सभी मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारी व सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक किया और उनको निर्देश जारी किए हैं।
प्रमुख सचिव गृह ने कहा यह विशेष अभियान आज से 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा। आगे कहा कि सरकार ने खास तौर से सड़क राजमार्गों पर अवैध वसूली रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया है।
प्रमुख सचिव ने आगे कहा कि इस अभियान में खास तौर पर अवैध स्टैंड चलाने वाले ठेकेदारों पर एक्शन होंगे। वैकल्पिक स्थानों के चिन्हीकरण के पश्चात ठेले, रेहड़ी आदि वहां लगवाएं। सरकार कुछ गलत लोगों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित करेगी।
प्रमुख सचिव ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर अलग अलग जगह आकस्मिक चेंकिग भी कि जाएगी। उस दौरान पकडे जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।