India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: लाल कुआं में बहुत दिनों से चर्चाओं में चल रही नगीना कॉलोनी पर आज सुबह रेलवे विभाग ने आखिर बुलडोजर चला ही दिया। आपको बताते चलें की रेलवे विभाग लंबे समय से नगीना कॉलोनी पर अपना अधिकार जमा रहा था, किंतु यहां के निवासियों ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की उच्च न्यायालय से रिट खारिज होते ही रेल विभाग हरकत में आ गया।
आनन-फानन में डीएम का आदेश प्राप्त कर शासन प्रशासन एवं पुलिस को साथ लेकर नगीना कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। जिससे सैकड़ों परिवार इस तपती दोपहरी में सड़क पर आ गए। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है, कि सारी कार्यवाही के दौरान कोई भी राजनीतिक अथवा सामाजिक नुमाइंदा इन की सहायता के लिए नजर नहीं आया। जबकि चुनावों के दौर में सभी इनका बहुत बड़ा हमदर्द होने की बात करते हैं।
ALSO READ: Champawat News: चंपावत में हुए बबीता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ही निकला कातिल