India News (इंडिया न्यूज़) Jaunpur news जौनपुर : जौनपुर (Jaunpur) के बक्शा पुलिस पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री भोपाल सिंह उर्फ भोले ने आज जहर खा लिया है। आनन फानन में उन्हें नगर के डॉ बीएस उपाध्याय के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, यह ममला 14 मई दिन रविवार की है। जब भोर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचाहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी शिवजीत और सुजीत कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी।
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह की नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाठियां बरसा कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
उसके बाद बीजेपी नेता समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने चक्का जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
बीते शुक्रवार को भाजपा नेता भोले सिंह ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करके आरोप लगाया कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के दबाव में बक्शा थाने की पुलिस मुझे धनन्जय के पैरों पर झुकाना चाहती है।
आगे कहा कि धनंजय सिंह जैसे अपराधी के आगे मैं नहीं झुकूँगा मरना मुझे पसंद है लेकिन माफियाओं के आगे मैं नहीं रुझुकूंगा वसूली रंगदारी जो गरीबों का हक मारने वाला खुद को मसीहा बताता है धनंजय सिंह बाहुबली धनंजय सिंह के इशारे पर मेरे घर पर पुलिस दबिश देकर महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है। पुलिस ने मेरे नमकीन के कारखाना को तोड़ दी है।
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जिसके चलते मैं कल दिन में 12 बजे भाजपा कार्यालय पर जहर खाकर जान दे दूंगा। आज भोले सिंह बीजेपी कार्यालय के बजाय कुल्हनामऊ गांव में जाकर जहर खा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डॉ बीएस उपाध्याय के पास ले जाकर भर्ती कराया है।
फ़िलहाल, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित तमाम मंत्री व नेता बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे।
also read – दबँगों ने युवक को दी थर्ड डिग्री तालिबानी सज़ा, सुजाया प्राइवेट पार्ट, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज