होम / Gorakhpur News: बच्चे ने इंजेक्शन के डर के उठाया खौफनाक कदम, इस अजीब घटना से सभी परेशान

Gorakhpur News: बच्चे ने इंजेक्शन के डर के उठाया खौफनाक कदम, इस अजीब घटना से सभी परेशान

• LAST UPDATED : May 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां पर एक बच्चा इंजेक्शन से इतना डर गया कि उसने खुद को अलमारी में बंद कर लिया। उधर उसके परिजन उसको ढूढंने में लग गए। जिसके बाद पुलिस तक को बुलाना पड़ा। ऐसे में पुलिस ने इस मामले की जांच की और बच्चे को ढूढ़ने में मदद किया। पूरा मामला जनपद के गोला क्षेत्र के भडसड़ा गांव का है। यहां पर एक नौनिहाल हनु मिश्रा अपने नानी के घर आया था। जहां से ये पूरा घटना क्रम सामने आया है।

परिजनों के डांटने से बच्चा डरा

दरअसल हुआ ये कि नानी के घर आया मासूम साइकल चला रहा था। साईकल चलाते हुए वो गिर पड़ा। जिसके बाद उसके घरवालों ने कहा कि साईल ना चलाओ और अगर बात ना मानी तो उसको इंजेक्शन लगावा दिया जाएगा। परिजनों के इस बात के कहने के बाद मासूम हनु वहां से चला गया। जिसके बाद उसने खुद को घर के एक कमरे के अलमारी में बंद कर लिया। वहीं इस बात की भनक परिजनों में किसी को नहीं लगी। ऐसे में घरवाले काफी परेशान हो गए। उन्होंने आस पास के इलाकों में उसे ढूंढा और फिर पुलिस को बुलाकर गुमसुदगी का रिपोर्ट कराने की तैयारी होने लगी।

पुलिस ने घर की अलमारी से बाहर निकाला

परिजनों के पुलिस मे शिकायत के बाद पुलिसकर्मी वहां पहुचे। जिसके बाद मामले की जांच की गई।आस पास पुलिस ने मासूम को ढूंढा लेकिन इसी बीच एक दरोगा घर में तलाश करते पहुंचा तो उसकी नजर अलमारी पर पड़ी। खोला तो बच्चा उसी में छिपा था, जिसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली। जानकारी हो कि अधिवक्ता रविंद्र ने काफी खोजबीन की, लेकिन घर के अलमारी पर उनकी नजर नहीं पड़ी। घटना कि सूचना एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य और सीओ गोला अजय कुमार सिंह को दी गई। गोला पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। करीब एक घंटे बाद घर में बनी आलमारी को खोला गया तो बच्चा उसी में खड़ा था।

Also Read:

UP Politics: कर्नाटक में शपथ ग्रहण के बाद मायावती ने उठाया सवाल, कांग्रेस को दलित समाज बस अपने खराब दिनों में क्यों आता है याद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox