India News(इंडिया न्यूज़), Encroachment On Government Land (देहरादून): हमने कहा था कि जिसने भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया है, वह उसे स्वत: हटा ले, नहीं तो प्रशासन हटा देगा। अतिक्रमण हटाने का काम लगातार जारी है। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कर दिया जाता- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
Dehradun | We had said that whoever has encroached on government land should remove it automatically, otherwise, the administration will remove it. The work of removing encroachments is going on continuously. This action will continue till the government land is made encroachment… pic.twitter.com/z64mi3vn5t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 22, 2023
उत्तराखंड के खटीमा वन रेंज के उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या दो लोहिया हेड रोड पर वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित एक धार्मिक संरचना को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग द्वारा विशेष अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक सैकड़ों धार्मिक संरचनाएं जो अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी उनको नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए वन विभाग द्वारा तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आज लोहियाहेड रोड में पॉलीफ्लेक्स कंपनी के पास वन भूमि में अवैध रूप से निर्मित एक सैय्यद बाबा की मजार को जेसीबी के माध्यम से जमींदोज कर दिया गया।