होम / PM Kisan Samman Nidhi : सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा -“पात्र किसान को मिलेगी पिछली किश्तेंPM किसान सम्मान निधि : सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा -“पात्र किसान को मिलेगी पिछली किश्तें

PM Kisan Samman Nidhi : सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा -“पात्र किसान को मिलेगी पिछली किश्तेंPM किसान सम्मान निधि : सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा -“पात्र किसान को मिलेगी पिछली किश्तें

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) PM Kisan Samman Nidhi लखनऊ : UP के सभी पात्र किसानों को PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ मिलेगा। PM किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का 2.63 करोड़ किसानों को लाभ मिल रहा है।

  • सीएम ने कृषक पंजीकरण का शुभारंभ किया
  • मिलेगी पिछली किश्त

सीएम ने कृषक पंजीकरण का शुभारंभ किया

आज यूपी में सीएम योगी ने किसानों को कृषि सुविधाओ के त्वरित लाभ के लिए दर्शन पोर्टल के लोगो को लांच किया ।

सीएम आज लोकभवन में कृषि विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने विभिन्न सेवाओ और अनुदान के लिए कृषक पंजीकरण का शुभारंभ किया है।

मिलेगी पिछली किश्त

सीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान बता एलन किया उन्होंने कहा, “जिन किसानों को अब तक PM किसान सम्मान योजना का लाभ किसी वजह से नही मिला होगा।

उनके पात्र पाए जाने पर पिछली किश्तें भी मिलेंगी। इस एलन से सभी पात्र किसान जिन्हे अभी तक कोई किश्त नहीं मिली वो बहुत खुश है।

Also Read – सूरज के हौसले को अखिलेश का सलाम! दोनों पैर और एक हाथ ना होने के बावजूद पास की UPSC परीक्षा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox