India News(इंडिया न्यूज़), ऋषिकेश “G20 Summit In Rishikesh” : G20 की अगली बैठक ऋषिकेश के नरेंद्र नगर में आयोजित की जा रही है। जिसे लेकर पूरे शहर की तस्वीर बदल दी गई है। बता दें, 25 से 27 मई तक नरेंद्र नगर ऋषिकेश में जी-20 की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। डेलिगेट्स का बुधवार को परमार्थ निकेतन आश्रम में सांध्यकालीन गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा की आलौकिक खूबसूरती को देखकर विदेशी मेहमान अभिभूत हो गए।
आज #G20 देशों के विभिन्न प्रतिनिधि ऋषिकेश में आयोजित माँ गंगा की भव्य एवं दिव्य आरती में सम्मिलित हुए। @g20org pic.twitter.com/zdlJKl0fJF
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 24, 2023
बता दें, डेलिगेट्स का एक ग्रुप मंगलवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों के साथ झूम उठे। इसके साथ ही जी-20 सम्मेलन के लिए आए डेलीगेट्स बुधवार को परमार्थ निकेतन आश्रम में सांध्यकालीन गंगा आरती में शामिल हुए।
जहां गंगा की आलौकिक खूबसूरती को देखकर विदेशी मेहमान अभिभूत हो गए और इस दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। बता दें, आरती के दौरान आश्रम के ऋषिकुमार आकर्षण का केंद्र रहे।आरती से पहले ऋषिकुमारों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद ध्वनि के साथ डेलीगेट्स का भव्य स्वागत किया। इस दैरान सभी मेहमानों को मोगरा के फूलों की माला और पगड़ी पहनाई गई।
गंगा आरती का शुभारंभ शिव स्तुति करपूर गौरमं करुणावतारम…., के साथ हुआ। जिसके बाद विदेशी मेहमानों ने हाथों में रुद्राक्ष का पौधा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रुप फोटो भी क्लिक किया गया, जिसमें भारतीय और पाश्चात्य सभ्यता का समागम दिखा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, साध्वी भगवती सरस्वती आदि शामिल थे।
Also Read: Ramnagar News: अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कांग्रेस का एकजुटता के साथ हल्ला बोल