होम / New Parliament Building: ‘पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे’-मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन

New Parliament Building: ‘पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करेंगे’-मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),New Parliament Building: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे। इस पर पूरे भारत में सियासी घमासान मचा हुआ है। कुछ लोगों ने कार्यक्रम के बायकॉट करने का फैसला लिया है और कुछ लोग इस बात पर अड़े हुए हैं कि इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों से करवाया जाएगा।

प्रधानमंत्री का हक की वो करें उद्घाटन-मौलाना बरेलवी

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि केन्द्र सरकार के नेतृत्व में ये नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग बन कर तैयार हुई और खुद प्रधानमंत्री खुद इसमें दिलचस्पी लेते रहे। बराबर निगरानी करते रहे। उनके ही नेतृत्व में ये आलीशान बिल्डिंग बनकर तैयार हुई। इसलिए प्रधानमंत्री का ही हक बनता है कि वो इस शानदार बिल्डिंग का उद्घाटन भी करें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं करेंगे तो क्या शाहबाज शरीफ करेंगे?

मौलाना बरेलवी ने उन लोगों से पूछा है जो लोग अपने राजनीतिक नफा व नुकसान को साधने के लिए बायकॉट कर रहे हैं कि इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अगर नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कराया जाएगा? उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लोग विरोध का झंडा उठाए हुए हैं। मैं तमाम मुस्लिम सदस्य पारलेमैंट से अपील करता हूं कि नए संसद भवन के उदघाटन कार्यक्रम में जरूर शिरकत करें, असदुद्दीन ओवैसी जी के बहकावे में न आएं,इस तारीखी प्रोग्राम में भाग लेकर भारत को एक नई मिलने वाली सौगात का अपनी आंखों से देखकर इतिहासिक गवाह बने।

Badan Singh Baddo: माफिया बदन सिंह बद्दो पर इनामी राशि हुई दुगुनी,योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,2019 में मेरठ से हुआ था फरार

Basti News: बाइक स्कूटी की भिड़ंत में 3 लोगों ने तोड़ा दम, पुलिस कर रही मामले की जांच

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox