India News (इंडिया न्यूज़) Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद (Firozabad News) के माफिया मनीष हापुड़िया की सम्पति पर योगी सरकार पर चला चाबुक। प्रशासन ने जांच के बाद उठाया कदम।
फ़िरोज़ाबाद के माफिया मनीष हापुड़िया पर कई दर्जन केस है। बता दे, मनीष हापुड़िया पर लोगों के जमीन हड़पने, फिरौती करने के साथ कई केस दर्ज है। पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रही थी।
लेकिन किसी सरकारी फरमान और कोई साबुत न मिलने की वजह से प्रशासन ने कोई कदम नहीं बढ़ाया था।
बीजेपी नेता डॉ. लक्ष्मी नरायन यादव के भाई सुमन यादव की हत्या में शामिल सक्श जो आगरा थाना छत्ता का था। जिसका नाम रामभरोसी वो मनीष हापुड़िया का रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मनीष हापुड़िया की 44 लाख से अधिक की सम्पति कुर्क की ही।
जिसमे उसका घर और कार शामिल है। उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद ने सीओ, थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ बड़ी तादात में पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारी के साथ शिकोहाबाद के खेड़े मोहल्ले में कार्यवाही की जहा उसके घर को कुर्क कर दिया गया।
Also Read – शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना बोले – “आजम खां साहब को झूठे मुकदमे में फसाया