India News (इंडिया न्यूज़ ) G-20 उत्तराखंड : G-20 उत्तराखंड में चली तीन दिवसी बैठक के बाद आज दूसरी जी-20 (G-20) एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का समापन हुआ।
देश के हर राज्य में जी – 20 समिट चल रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड में चली तीन दिवसी बैठक आज समाप्त हुआए है। बता दे, यह दूसरी जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग था। 3 दिनों तक चली बैठक में 20 देशों और 10 आमंत्रित देशों सहित कुल 90 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग की तीसरी बैठक 9 अगस्त से 11 अगस्त तक कोलकाता में आयोजित होगी। बैठक में एसेट रिकवरी भगोड़े आर्थिक अपराधियों की सूचना साझा करने के लिए सहयोग पर चर्चा की गई । भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत ढांचे और आपसी कानूनी सहायता से संबंधित कई प्रमुख विषयों और क्षेत्रों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
अगला बैठक अब जून में ऋषिकेश में ही होगी। उत्तराखंड को तीन बैठकों में से अंतिम बैठक मिली। बता दे, धामी सरकार प्रदेश के लोगों के लिए अलग अलग तरह का उपहार लेकर आ रहे है। इस बैठक में प्रदेश के विकास पर मन ध्यान दिया जायेगा।
Also Read – लखनऊ संसद घेरने को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के समर्थन करेंगे अनसन