होम / Factory Fire: लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने आग पर बमुश्किल पाया काबू

Factory Fire: लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने आग पर बमुश्किल पाया काबू

• LAST UPDATED : May 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Factory Fire: रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक लकड़ी के उपकरण बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कारखाने में लगी आग की सूचना से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनीवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आपको बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी की गली नंबर 18 में अब्दुल हन्नान का गोदाम है। इस कारखाने में लकड़ी के उपकरण बनाने का कार्य किया जाता है जिनको विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है। बताया गया है कि देर रात कारखाने के कर्मचारियों ने गोदाम का कचरा इकट्ठा कर उसमें आग लगाई थी। जिसके बाद कर्मचारी आग को बुझाकर गोदाम को बंद कर अपने घर चले गए।

धीरे-धीरे बढ़ी आग

वहीं बताया गया है कि आग पूरी तरीके से नहीं बुझी और धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई। जिससे कारखाने में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कॉलोनी के लोगों की नजर कारखाने में लग रही आग पर पड़ी। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं कॉलोनी वासियों ने आसपास के मकान स्वामियों को जगाया जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा ही गई, इसी दौरान आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।

मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी वासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। फायर कर्मी नज़ाकत अली ने बताया कि कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना पर तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।  उन्होंने बताया कि कारखाने में आग बुझाने के उपकरण भी मौजूद नहीं थे और ये कारखाना सीमेंट की चादरों से बनाया हुआ था। साथ ही कारखाना स्वामी ने अपनी दीवारें भी नहीं की हुई थी। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Roorkee News: रामपुर के लकड़ी कारखाने में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल पाया काबू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox