India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: प्रदेश में एक बार फिर से कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती की गई है। इस बार विजय को कुमार को इस पद के लिए सीएम ने चुना है। सीएम योगी के आदेश के बाद वो नए कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम करेंगे। इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि क्या सरकार को पूर्णकालिक डीजीपी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ये तीसरी बार है जब प्रदेश में कार्रवाहक डीजीपी की नियुक्ति की जा रही है। अखिलेश ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के सीएम भी कार्यवाहक हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के आखिरी दिन चल रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार का मुंह देखने जा रही है। उन्होंने कहा कि 024 में बीजेपी का सफाया होगा, इसलिए बीजेपी सर्वे के बाद तीन और सर्वे करके अपने दो-दो बार के सांसद रहे नेताओं का टिकट तय करेगी। इसका मतलब कि जो सांसद चुने जा चुके हैं, उनका सफाया होने जा रहा है, उनकी टिकट बदली जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ, उसी दिन पुलिस पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है। यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग, ना हम संविधान को मानते हैं और ना कानून को मानते हैं, जो लोग आवाज उठाएंगे, उनकी आवाज बंद कर देंगे।
Also Read: