India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: प्रदेश में इन दिनों ठगी के मामाले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में एक ठगी का मामला आया है कानपुल से। यहां पर अधिकारी बन कर ठग पीएम आवास के नाम पर लोगों से धनउगाही का काम कर रहे है। कई लोग इनके झांसे में आ गए है जिसके बाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एख मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एसटीएफ ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो कि इन मामले में लिप्त है।
दरअसल इस ठगी को लेकर स्थानीय लोग पिछले कई दिनो से पुलिस मे शिकायत कर रहे थे। इस शिकायत को आधार बना कर पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर कई इलाकों में छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली है। कानपुर देहात में पुलिस के हत्थे ऐसा गिरोह चढ़ा है जो प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी कर रहा था। एसटीएफ ने कानपुर देहात पुलिस की मदद से बुधवार की देर रात राजेन्द्रा चौराहा रनिया कानपुर देहात के पास घेराबंदी करते हुए मास्टरमाइंड राजेश सिंह उर्फ चीता व अनिल सिंह उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि एसटीएफ ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए राजेश सिंह व अनिल सिंह से पूछताछ की तो बताया कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने का काम कर रहे हैं। इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आम लोगों को फोन करके कहा जाता था कि वह सचिवालय लखनऊ के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय के सक्षम अधिकारी बोल रहे हैं।
Also Read:
UP News: वाराणसी-कानपुर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद