India News(इंडिया न्यूज़),Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ऋतुराज अवस्थी से मुलाकात की। बैठक के दौरान यूसीसी अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष के साथ यूसीसी के संबंध में उत्तराखंड में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी साझा की।
Uniform Civil Code (UCC) Chairperson Justice (Retd) Ranjana Prakash Desai met Law Commission Chairman Justice (Retd) Rituraj Awasthi in Uttarakhand Sadan, New Delhi. During the meeting, UCC President Ranjana Prakash Desai shared information about the work done so far in… pic.twitter.com/O15ObIb2UO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 2, 2023
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के संबंध में अब तक हुए कार्य की सामान्य जानकारी विधि आयोग के अध्यक्ष के साथ साझा की। प्रदेश में समान नागरिक संहिता पर अभी तक बेसिक कंसल्टेशन का कार्य हो चुका है। यूसीसी पर काफी काम किया हो चुका है। राज्य में समान नागरिक संहिता के सभी हितधारकों से चर्चा भी की जा चुकी है।
समान नागरिक संहिता की उप समितियों ने विभिन्न समुदायों, धर्मों, हितधारको व वर्गों से इस संबंध में विचार विमर्श किया है। सभी राजनीतिक दलों के साथ भी इस संबंध में बैठक हो गई है। साथ ही साथ इसको लेकर सुझाव भी प्राप्त कर लिए गए हैं। रंजना देसाई ने कहा कि यूसीसी पर अभी हमारी बैठके निरंतर जारी हैं। हमारी अपेक्षा है बनाया गया हमारा ड्राफ्ट सभी को पसंद आए। इस दिशा में हमें सभी समुदायों का सहयोग मिल रहा है|
ये भी पढ़ें:- Car Accident: अल्मोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल