India News (इंडिया न्यूज़), Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास देर शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई यात्री जख्मी हो गए हैं। इस हादसे में अब तक 238 लोगों की जान जाने की खबर है। वहीं 900 से अधिक लोग घायल है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन हवड़ा से चेन्नई के लिए जा रही थी।हादसे के चलते हैं सीएम धामी ने अपने रोड शो को स्थगित कर दिया है।
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 2, 2023
बता दें, उड़ीसा में हुए भीषण रेल हादसे के चलते हैं सीएम धामी के चंपावत विधायक के तौर पर 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर निकाले जा रहे रोड शो को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही सीएम धामी ने देर रात टि्वट करते हुए कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
बता दें कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष और रेल मंत्रालय की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है। पीएम राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रूपये देने का एलान किया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है तो वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का एलान किया है। यह हादसा कितना भयानक था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पास की दूसरी ट्रेन की कई बोगियां भी पटरी से उतर गईं।
कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 50 से अधिक यात्रियों की मौत और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना राष्ट्रीय शोक का विषय है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है और हम घायलों के शीघ्र बचाव और स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) June 2, 2023
करन माहरा ने टि्वट करते हुए कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 50 से अधिक यात्रियों की मौत और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना राष्ट्रीय शोक का विषय है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है और हम घायलों के शीघ्र बचाव और स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।
Also Read: Haridwar News: पूरे कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में दर्शन करने की अनुमति- श्रीमहंत रविंद्रपुरी