India News(इंडिया न्यूज़),Awadhesh Rai Murder Case: बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन बेहद बुरा साबित हुआ। वाराणसी के चर्चित 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में कोर्ठ ने उशे दोषी करार दे दिया है। अदालत दोपहर 2 बजे के बाद सजा का एलान कर सकती है। आज सबकी सुबह से ही निगाहें सोमवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम के फैसले पर टिकी हुई थी। अंतत: कोर्ट ने उसे दोषी माना है। मामले में मुख्य आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी है। इसके अलावा भीम सिंह को भी दोषी करार दिया गया है।
बीते एक साल में मुख्तार अंसारी को चार केस मेंअदालत द्वारा सजा मिल चुकी है लेकिन इन सभी मामलों में अवधेश राय हत्याकांड का मामला सबसे बड़ा और सबसे चर्चित था। जिसमें मुख्तार अंसारी समेत नामजद चार आरोपियों की किस्मत का फैसला होना था। कोर्ट ने दो को दोषी माना है। इस फैसले के मद्देनजर सिविल कोर्ट परिसर के साथ ही पूरे अदालत की सुरक्षा का चाक-चौबंद रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस दौरान कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले सभी लोगों पर निगरानी रखी गई। हालांकि, सिविल कोर्ट में गर्मी की छुट्टियों के कारण आम दिन की तरह लोगों का आना-जाना कम रहा।