India News (इंडिया न्यूज), UP News: प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने स्कूलों में चल रही गर्मी की छुट्टीयों में विस्तार किया है। दरअसल प्राथमिक विद्यालयों में छुट्टीयां 19 मई से 15 जून तक थी लेकिन अहम फैसले लेते हुए इसे 26 जून तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बच्चों के साथ शिक्षकों को भी राहत मिलेगी। ग्रीष्मकालीन को आगे बढ़ाए जाने को लेकर सचिव प्रताप सिंह बघेल ने एक आदेश जारी किया है और इस संबंध में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों लेटर लिखा है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों और परिषद के नियंत्रण में चलने वाले विद्यालयों पर भी इस आदेश को लागू किया गया है।
सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार परिषदीय स्कूलों में अब छुट्टी 26 मई तक रहेगी। पहले स्कूलों को 15 तक बंद करने के निर्देश थे। बता दें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से 15 जून तक रहती है। वहीं इस बार भी स्कूलों को 16 मई को खुलना था। लेकिन इस साल अभी भयानक गर्मी पड़ रही है। यही वजह है कि स्कूलों में अवकाश को 26 तक बढ़ा दिया गया है।
स्कूलों में भले अवकाश को 26 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन सचिव के आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। वहीं आदेश में कहा गया है कि 21 जून के एक दिन पहले स्कूलों में साफ सफाई की जाएगी इसी के साथ 21 जून को योग दिवस का भव्य आयोजन कराना शुनिश्चित किया जाए। वहीं आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सभी स्कूलों में इस खास अवसर पर मिष्ठान्न, फल और शुद्ध पेयजल दिए जाएंगे।
Also Read:
Jiva Murder Case: कोर्ट परिसर में चली गोली पर मायावती ने उठाए सवाल, जानिए सरकार से क्या की मांग