होम / UP Politics: बीजेपी सरकार के सारे दावे हो रहे फेल, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, गोलीकांड पर उठाए सवाल

UP Politics: बीजेपी सरकार के सारे दावे हो रहे फेल, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, गोलीकांड पर उठाए सवाल

• LAST UPDATED : June 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के झूठे दावों की पोल खुल रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के झूठे दावों की कलई एक-एक कर खुलती जा रही है। मुख्यमंत्री जी के अपराधमुक्त प्रदेश के दावो की हवा अदालतों में दिनदहाड़े गोलीकाण्डों से निकल चुकी है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। हर तरफ डर का माहौल है। सरकार को अब खुद एमओयू करने वाले निवेशकों को खोजना पड़ रहा है।

ग्लोहल इंवेस्टर समिट पर कही ये बात

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में बीती फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रदेश में 33 लाख करोड़ के निवेश का दावा था। इसी भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में 4।50 लाख करोड रूपये निवेश के एमओयू का दावा किया गया था। लेकिन जमीन पर न कोई उद्योग लगा न किसी को रोजगार मिला। जिन नौजवानों ने नौकरियों की मांग की तो उन्हें भाजपा सरकार ने लाठियों से पिटवाया। हकीकत तो यह है कि इन्वेस्टर्स समिट में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक हां कहकर चले गए लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है।

बड़े बड़े दावे फेल: अखिलेश

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन अब निवेश को जमीन पर उतारने के लिए अधिकारियों को ढूंढ़ने पर भी निवेशक नहीं मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक जिले गाजियाबाद के आंकड़े ने सरकार के निवेश दावे की हवा निकाल दी है। इन्वेस्टर्स समिट में 28 विभागों के लिए 3328 निवेशकों ने 110484।12 करोड़ रूपये के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे। लेकिन इनमें से बड़ी संख्या में निवेशक अधिकारियों के सम्पर्क में ही नहीं आ रहे हैं। उदाहरण के तौर पर हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में 607 एमओयू हुए। उनमें से 400 एमओयू करने वालों से विभाग का सम्पर्क ही नहीं हो पा रहा है।

Also Read:

Lakhimpur Khiri Road Accident: टैक्सी और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox