होम / Muzaffarnagar: पृथ्वीराज चौहान के सेनापति धीर सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद

Muzaffarnagar: पृथ्वीराज चौहान के सेनापति धीर सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब थाना चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में ग्रामीणों द्वारा पृथ्वीराज चौहान के सेनापति वीर शिरोमणि धीर सिंह की प्रतिमा लगाई जा रही थी। वीर शिरोमणि धीर सिंह की प्रतिमा गांव के सरकारी स्कूल में लगाई जा रही थी। जिसके चलते मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति लगाने पर रोक लगाई तो ग्रामीण इकट्ठा होना शुरू हो गए।

कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद

रोनी हरजीपुर, दूधली, बिरालसी सहित कई गांव के लोगों ने पंचायत शुरू कर दी कई घंटों तक चली पंचायत के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला मामले को बढ़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, और एसएसपी संजीव सुमन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे इस दौरान अधिकारियों के द्वारा बताया गया।

बिना परमिशन लगाई जा रही थी मूर्ति 

मूर्ति बिना परमिशन के सरकारी स्कूल में लगाई जा रही थी। ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया शासन से परमिशन के बाद मूर्ति को स्थापित कराया जाएगा। वहीं योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज चौहान के सेनापति वीर शिरोमणि धीर सिंह एक हिंदू योद्धा थे। जिन्होंने मुगलों के दांत खट्टे किए थे। ऐसे योद्धा की प्रतिमा समाज के लिए प्रेरणादायक होती है।

Badaun News: बदायूं में पहले चूहे फिर कुत्ते के बाद अब सांप मारने पर मुकदमा दर्ज, जानिए आरोपी ने क्या बोला?

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox