होम / UP Politics: लखनऊ हत्याकांड की सच्चाई सामने लाई पुलिस, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कानून व्यवस्था को बताया चुस्त दुरुस्त

UP Politics: लखनऊ हत्याकांड की सच्चाई सामने लाई पुलिस, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कानून व्यवस्था को बताया चुस्त दुरुस्त

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: राजधानी में हुए संजीव हत्याकांड को लेकर राजनीति चरम पर है। इस पर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। सरकार ने इसकी जांच के लिए 3 सदस्यों वाली SIT टीम का गठन किया है। जिसको कुछ दिनों में रिपोर्ट भी पेश करनी है।

वहीं आज महाराष्ट्र पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि ” लखनऊ में जो घटना घटी उसके लिए SIT गठित की है। पुलिस जांच कर सच्चाई सामने लाएगी। पुलिस हिरासत में किसी की हत्या हो ऐसी घटना को सही मानते लेकिन उत्तर प्रदेश क़ानून-व्यवस्था के हिसाब से चुस्त और दुरुस्त है।।। सारा विपक्ष एकजुट हो जाए उसके बाद भी कमल खिलेगा।”

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

सपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश में कई लोग असुर है। उन्होंने कहा कि “लखनऊ में एक के बाद एक ऐसी हत्याएं हो रही हैं। यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अगर राज्य सरकार खुद मानती है कि ऐसी हत्याएं ठीक हैं तो उन्हें कौन रोकने वाला है? यहां बहुत सारे ‘असुर’ हैं, ‘असुर’ वे हैं जो लोगों पर अत्याचार करते हैं”

सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस प्रकरण पर अपनी बातों को रखा था। उन्होंने कहा था कि अगर इस विषय पर हम कुछ कहेंगे तो वो लोग कहेंगे की ये सपा ने ही कराया है। अखिलेश यादव ने इस मामले में अपनी बातों को रखते हुए कहा था कि प्रदेश में अब कानून व्यवस्थ रह ही नही गई है। कोई भी किसी को मार दे रहा है।

क्या है मामला?

उल्लेखनीय है कि लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा को उस वक्त बदमाशों ने गोली मार दी थी जब उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जिन बदमाशों ने उसे गोली मारी थी वो कथित वकील की वेस भूसा में आए थे। बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Also Read:

Lucknow: ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की मदद से लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सीएम ने किया सम्मान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox