India News (इंडिया न्यूज़),Shamli News: यूपी के शामली में मंदिर की दुकानों को लेकर चल रही रंजिश में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुन्हेटी में मंदिर की दुकानों को लेकर दो पक्षों में चल रही रंजिश ने खूनी रूप धारण कर लिया था।
दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलते नजर आ रहे हैं। मामले में एक पक्ष के मोतीराम की ओर से पेट्रोल व खाद्य सामग्री को लेकर मुखबिरी करने के शक में लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के आरोप में रामेंद्र, ओमबीर, विकास, प्रवीण, मोनू, सचिन, आकाश, विशाल, राजू, राजकुमार, जितेंद्र, साहब सिंह व टिंकू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करया है।
वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार की ओर से नीटू, आदेश, बबलू, कंवरपाल, कर्मवीर, कुश कुमार, सुरेश, नीटू, फुलमेंद्र, जगपाल, राजेंद्र व मोनू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है..आरोप है कि आरोपियों ने घर में ही स्थित दुकान में घुसकर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Shamli News: छात्र हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, फोन पर आया 18 लाख रुपये रंगदारी का मैसेज