India News (इंडिया न्यूज़) UP Politics गोंडा : गोंडा में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
UP Politics : इस साल मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर पुरे देश में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि हमने देवीपाटन और फैजाबाद मंडल के मुसलमानों का इतिहास खोजा है।
अगर मुसलमान ने कुएं में पानी पिया तो सभी पानी पीने वाले मुसलमान, भाइयों एक बार हम लोग बंटवारा झेल चुके हैं। आज जो भी हिंदू मुस्लिम की बात करके भड़कता है उसका विरोध करो। उसके साथ मत खड़े रहो।
बृज भूषण शरण सिंह ने आगे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ में कहा की आज उन्ही के कारण मुसलमानों के चेहरे पर खुशी आई।
साल 2014 में मोदी सरकार में सबका विकास, सबके साथ और विकास ही पार्टी का फार्मूला है।
आगे कहा कि आज तक जितनी भी सरकारे बानी है सभी ने मुस्लिमानो का हितेषी ही बताया है। लेकिन किसी ने काम नहीं किया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस देश के अंदर बहुत बड़ी संख्या में ऐसे मुसलमान हैं जिनके पूर्वज हिंदू थे। उन्होंने कहा कि हम 100 प्रतिशत की बात नहीं करते, लेकिन हमने पूरे देवीपाटन मंडल के एक-एक गांवों के मुसलमानों का इतिहास खोजने का काम किया है।
इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदू से मुसलमान क्यों होना पड़ा, कहानी तो यहां तक मौजूद है कि अगर किसी मुसलमान ने कुंए का पानी पी लिया तो बाद में जितने हिंदू उसमें पानी पिए उनको मुसलमान करार देने का काम किया गया।
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी के साथ जुड़े है और आगे भी जुड़ेंगे।
सांसद ने गठबंधन पर कहा कि गठबंधन बनना टूटना एक राजनीती का हिंसा है। इसमें जनता को टूटना जुड़ना नहीं चाहिए।
Also Read – सीएम धामी ने पर्वतीय क्षेत्रों में बनाए गए 55 पुलों का किया वर्चुअल लोकार्पण, 232 गांव का बदलेगा चित्र