India News (इंडिया न्यूज़), Home Remedies For Itching: इस उमस भरी गर्मियों के बाद लोग मानसून सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करते है। मानसून सीजन में ठंडी हवाएं, पानी की बौछारें और मिट्टी का भींनी खूशबू से दिन बन जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियां को भी साथ लेकर आता है। मानसून में बरसाती पानी और पसीने से त्वचा पर खुजली जैसी समस्या पैदा हो जाती आती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि स्किन पर होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उयाए होते हैं। आईए जानते है कुछ नेचुरल नुस्खों के बारे में।
मानसून सीजन में स्किन पर होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए नहाते वक्त एक छोटे बर्तन में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा और 1 टेबलस्पून नींबू पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से लगाएं और 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपनी स्कीन को धो लें। इसे आपको जल्द ही खुजली से आराम मिल सकता है।
चंदन का इस्तेमाल हमारी त्वाचा के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। यदि आपको मानसून सीजन में खुजली की समस्या हो जाती है तो चंदन का लेप लगाने से आपको जल्द ही आराम मिल सकता है। इस पेस्ट को तैयार कपने के लिए सबसे पहले आप चंदन पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें और इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस लेप को खुजली वाली जगह पर लगाए और लेप के सूखने के बाद इसे ठंडे साफ पानी से धो लें।
नारियल तेल में एंटी इनफ्लेमेशन और एंटी बैक्टीरियल गुण शामिल होते है, जिनकी वजह से यह स्किन के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। नारियल तेल स्किन को नैरिश करने और त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को ठीक करने में उपयोगी है। मानसून सीजन में नारियल का तेल खुजली वाली जगह पर लगाने से आपको जल्द आराम मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Water Crisis: प्लांट बंद होने के कारण 50 हजार की आबादी पानी को तरसी, टैंकर आते ही लोगों के बीच मारामारी