योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और कहा कि “समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं! आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि “आओ हम सभी योग को अपने जीवन का नियमित हिस्सा बनाकर एक स्वस्थ परिवार से स्वथ्य राष्ट्र का निर्माण करें। घर पर योग-परिवार संग योग!”
गौरतलब है कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पहली बार पीएम मोदी ने लाया था। इसे 193 देशों में से रिकार्ड 175 सदस्य देशों का समर्थन हासिल हुआ था। भारत सहित दुनिया ने 2015 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।