India News (इंडिया न्यूज) UP News : हरियाणा के नूंह में हिंसा से जुड़ी खबर के बाद यूपी का गृह विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। यूपी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिेए गए हैं। वहीं मथुरा जिले में कोटवन बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
यूपी गृह विभाग ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही हाईवे के अलावा ग्रामीण इलाकों के रास्तों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
हिंसा को देखते हुए मेवात के सीमावर्ती गांवों में चौकसी बढ़ा दी है। मथुरा-दिल्ली हाईवे पर कल रात डायवर्जन किया गया था। नूंह हिंसा के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा जाने वाले ट्रैफिक को रोका गया था।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के निर्देश पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बॉर्डर का जायजा लिया। वहीं ऐतिहात बरततेे हुए वाहनों को यमुना एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली रवाना करनेे के आदेश दिए गए थे। वहीं आईजी आगरा, डीएम-एसएसपी मथुरा ने देर रात कोटवन बॉर्डर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
Read more: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बोले-जिसने रुकवाया दंगा, उसी अफसर को हटाया, सरकार वोट बैंक के लिए…